Panchayat Season 4 Review: क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाया ‘पंचायत सीजन 4’, जानें रिव्यू

दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय इस बार भी वही पुराना, जाना-पहचाना तरीका अपनाते हैं। ऐसे में शुरू में तो सीरीज मजेदार लगती है और पहले कुछ एपिसोड्स में ही फुलेरा गांव के किरदारों से फिर से जुड़ाव महसूस होने लगता है। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है कहानी की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। पिछली बार की तरह इस बार भी दिलचस्प छोटे-छोटे किस्सों की कमी खलती है।

हालांकि कुछ सीन दिल को छूते हैं और हंसी भी दिलाते हैं – जैसे प्रधान पक्ष का बिनोद को खाने-पीने का लालच देकर अपनी तरफ कर लेना हो या फिर विकास के घर छापा पड़ने पर पैसे को छिपाने वाला हिस्सा।

लेकिन कुछ हिस्से बेवजह खींचे हुए लगते हैं – जैसे मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच टॉयलेट सफाई को लेकर झगड़ा या मंजू देवी के पापा की कहानी, जो कुछ खास असर नहीं छोड़ती। इस बार सचिव जी, विकास और प्रह्लाद की जो तिकड़ी होती थी, वो भी कम नजर आती है। रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी अगर थोड़ी और प्यारी होती, तो बात बन जाती। फिर भी तीन सीजन से हमारे साथ चल रहे इन प्यारे किरदारों को देखना एक सफर जैसा लगता है, और हम उनके साथ आगे बढ़ते जाते हैं। इस बार का एंडिंग ओपन रखा गया है, ताकि अगला सीजन भी आ सके।

अभिनय की बात करें तो सब कलाकार अपनी जगह बिल्कुल फिट बैठे हैं। जितेंद्र कुमार ने सचिव जी के रोल में उस लड़के की उलझनें सही से दिखाईं हैं – जो CAT की तैयारी कर रहा है, भविष्य को लेकर परेशान है, और इधर गांव की राजनीति व रिंकी से रिश्ता भी है।

देखें ट्रेलर

नीना गुप्ता ने मंजू देवी के किरदार में दम दिखाया है – वो मुखिया हैं लेकिन कई बार अपने पति के फैसलों से असहमत भी दिखती हैं।

क्रांति देवी के रोल में सुनीता राजवार, जो चाहे जितनी चालाक या शातिर हों, फिर भी दिल जीत लेती हैं। रघुबीर यादव हमेशा की तरह अपने अंदाज़ में याद रह जाते हैं। बनराकस के किरदार में दुर्गेश कुमार ने जबरदस्त एंटरटेन किया है। बम बहादुर वाला किरदार भी हल्के-फुल्के मजे देता है।

फैसल मलिक (प्रह्लाद) ने भावनाओं को बखूबी निभाया है और चंदन रॉय (विकास) बहुत नेचुरल लगे हैं। बिनोद का किरदार इमोशनल टच देता है, और संविका ने रिंकी के रोल को अच्छी तरह निभाया है।

यह भी पढ़ें : Sitare Zameen Par: जनता को पसंद आई फिल्म, तीसरे दिन हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई, इतने करोड़ का आंकड़ा किया पार

Movie Review : पंचायत सीजन 4
कलाकार : जितेंद्र कुमार , नीना गुप्ता , रघुवीर यादव , फैसल मलिक , दुर्गेश कुमार , चंदन रॉय , सुनीता राजवार , पंकज झा और सान्विका आदि
लेखक : चंदन कुमार
निर्देशक : अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा
निर्माता : दीपक कुमार मिश्रा , विजय कोशी और श्रेयांस पांडे
रिलीज : 24 जून 2025

Exit mobile version