Australia Vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस बार हार उन्हें किसी बड़ी टीम से नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज की नई और युवा टीम से मिली है। ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 180 रन पर सिमट गई। हैरानी की बात ये है कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा अनुभवी नहीं हैं, फिर भी उन्होंने कमिंस की टीम को धराशायी कर दिया।
पहले बल्लेबाजी का फैसला बना मुसीबत
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन ये फैसला उनके लिए भारी पड़ गया। शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे। सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। फिर कैमरन ग्रीन (3) और जोश इंग्लिस (5) भी सस्ते में चलते बने। सिर्फ उस्मान ख्वाजा (47) और ट्रैविस हेड (59) कुछ देर टिके और बीच में एक 89 रन की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन उसके बाद पूरी टीम बिखर गई।
वेस्टइंडीज के नए गेंदबाजों का जलवा
जायडन सील्स ने 5 विकेट झटके, शमार जोसेफ को 4 विकेट मिले और जस्टिन ग्रीव्स ने 1 विकेट लिया। खास बात ये है कि इन तीनों गेंदबाजों के टेस्ट करियर में कुल मिलाकर सिर्फ 120 विकेट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के चार दिग्गज गेंदबाज – कमिंस, लायन, हेजलवुड और स्टार्क – अकेले इससे कई ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Panchayat Season 4 Full Story: ये है पंचायत सीरीज सीजन 4 की पूरी कहानी, जानें कौन मारता है चुनाव में बाजी
ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टीम, परफॉर्मन्स छोटी
पूरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। 143 रन पर 8 विकेट गिर चुके थे, और फिर कप्तान कमिंस ने थोड़ा संघर्ष कर 28 रन बनाए और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। पूरी टीम 56.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।
लगातार गिरावट की ओर ऑस्ट्रेलिया?
पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हार, और अब युवा वेस्टइंडीज टीम से ऐसी हालत – क्या ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट फॉर्म नीचे जा रहा है? ये सवाल अब उठने लगे हैं। एक बात तो साफ है – क्रिकेट में अब सिर्फ नाम नहीं, परफॉर्मेंस से ही मैच जीता जाता है।
यह भी पढ़ें : Axiom-4: जानें कौन है शुभांशु शुक्ला, जिसने रच दिया इतिहास, 2000 घंटे से ज्यादा का है उड़ान का अनुभव